जयपुर। जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत विशेष उपस्थिति के साथ हुआ। इस बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा और आगामी विधानसभा उप चुनावों में जीत की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के मुताबिक बैठक जेईसी में आयोजित हो रही है, जिसमें लगभग 8,000 बीजेपी नेता और पदाधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल होंगे। बैठक में पहुंचने वाले नेता रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।
इस बैठक में बीजेपी नेताओं ने लोकसभा चुनावों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। शिवराज सिंह चौहान पहले सीएमओ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope