जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को प्रात: 11.30 बजे एस.एम.एस. अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर (आई.टी.ओ) के मध्य अण्डरपास का शिलान्यास करेंगी। जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव एच. गुईटे ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीचंद कृपलानी, नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री, काली चरण सराफ, मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (ईएसआई), चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, रामचरण बोहरा, सांसद और अशोक लाहोटी, महापौर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम एस.एम.एस. अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार नं. 3 के पास आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि एस.एम.एस. अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर (आई.टी.ओ) के मध्य अण्डरपास का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर लगभग 14.92 करोड़ व्यय होंगे। अण्डरपास की टोंक रोड पर लम्बाई 34.00 मीटर एवं चौड़ाई 22.20 मीटर है, जिसमें एस.एम.एस अस्पताल से अण्डरपास में जाने के लिए 53.60 मीटर लम्बा एवं 6.00 मीटर चैड़ा रेम्प प्रस्तावित है। इसी प्रकार ट्रोमा सेन्टर से अण्डरपास में जाने के लिए 54.00 मीटर लम्बा एवं 4.50 मीटर चौड़ा रेम्प तथा ट्रोमा सेन्टर के पीछे की ओर जाने हेतु 46.70 मीटर लम्बा एवं 6.00 मीटर चौड़ा रेम्प भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त भविष्य में ट्रेवलेटर हेतु 1.50-1.50 मीटर चौड़े रास्ते का प्रावधान भी रखा गया है। एस.एम.एस. अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर से अण्डरपास में जाने के लिए सीढ़ी एवं लिफ्ट का प्रावधान रखा गया है। अन्डरपास में कुल 22 दुकानें प्रस्तावित की गई है, अण्डरपास में दुकानों के सामने दोनो ओर आने-जाने हेतु 5-5 मीटर चौड़े रास्ते का प्रावधान किया गया है। अण्डरपास का कार्य 15 माह में पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा अण्डरपास के निर्माण कार्य क्षेत्र में स्थित बिजली, टेलिफोन इत्यादि लाइनों को शिफ्ट करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 60.91 लाख रुपए भिजवाई जा चुकी है, अन्य सर्विस लाइनों को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शिफ्ट करवाया जा रहा है। अण्डरपास के निर्माण से टोंक रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक रहने के कारण मरीजो को एस.एम.एस अस्पताल से ट्रोमा सेन्टर की ओर जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडता है तथा सदैव दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है, जिसमें राहत मिलेगी। अण्डरपास में हॉस्पिटल रोड को पार कर दवाई की दुकानों तक पहुचने के लिए 22.00 मीटर लम्बा एवं 2.50 मीटर चौड़ा रैम्प का प्रावधान भी दिया गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope