• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रन फॉर डेवलप्ड राजस्थान : जयपुर में युवाओं के साथ दौड़े सीएम भजनलाल शर्मा, नई युवा और खेल नीति लाने की घोषणा

CM Bhajanlal Sharma ran with the youth in Jaipur, announced to bring new youth and sports policy - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में खेल और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित ‘रन फॉर डेवलप्ड राजस्थान’ रैली के दौरान कहा कि सरकार जल्द ही नई युवा और खेल नीति लेकर आएगी। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करना है।


प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के 50 शीर्ष खिलाड़ियों को ओलिंपिक की तैयारी के लिए चुना जाएगा। उन्हें विश्वस्तरीय कोच की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी। जयपुर में एक 'स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित किया जाएगा, जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2026 की मेजबानी का लक्ष्य

राज्य सरकार ने 'खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026' की मेजबानी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से न केवल खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति मिलेगी।

खेल सुविधाओं का विस्तार

राज्य में खेल और युवा सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं। यह राशि खेल परिसरों, ट्रेनिंग सेंटर्स और जिला स्तर पर खेल सुविधाओं के विकास में खर्च की जाएगी। इसके अतिरिक्त, महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जो प्रदेशभर में प्रशिक्षित कोच तैयार करेगा। ये कोच जिला स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग देने का काम करेंगे।

हर साल होगा रैली का आयोजन

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 'रन फॉर डेवलप्ड राजस्थान' रैली अब हर साल 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रदेश के विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस साल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एशियाई और पेरिस गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान को विकसित बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। नई युवा और खेल नीति इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के युवा अपने कौशल और मेहनत से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोशन करें।"

यह नई योजना राजस्थान को खेल और युवा विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Bhajanlal Sharma ran with the youth in Jaipur, announced to bring new youth and sports policy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm, bhajanlal sharma, ran, youth, jaipur, announced, bring, new, sports, policy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved