• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

सीएम अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सदस्यों का जीवन परिचय,यहां पढ़ें और सुनें

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का सोमवार को गठन हो गया। राज्यपाल कल्याण सिंह ने 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आइये नजर डाले मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों की जीवन परिचय पर ।

अशोक गहलोत - मुख्यमंत्री

3 मई, 1951 को महामंदिर, जोधपुर में स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह गहलोत के यहां जन्मे अशोक गहलोत छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में है। विधि और विज्ञान के स्नातक गहलोत ने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त की।

गहलोत पहली बार 1980 में लोकसभा के सदस्य बने। वे पांचवीं बार 1998 में लोकसभा के सदस्य चुने गये। उन्होंने सातवीं, आठवीं दसवीं और ग्यारहवीं लोकसभा में भी जोधपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वे तीन बार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे। केन्द्र सरकार में आपने पांच बार मंत्री पद सम्भाला। उन्हें 1982 में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री उपमंत्री, 1984 में खेल उपमंत्री, 1984 में ही पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और 1991 में कपड़ा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया। वे वर्ष 1989 में राजस्थान के गृह और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रहे।

गहलोत ने चीन, साइप्रस, बुल्गारिया तथा संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दल के सदस्य के रूप में अमेरिका की यात्रा की। जादू एवं देशाटन के शौकीन गहलोत ने इसके अलावा बैंकॉक, आयरलैण्ड, जर्मनी, कनाडा हांगकांग, इटली, दुबई और फ्रांस आदि देशों की यात्राएं भी की है। गहलोत 1974 से 1979 तक राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। गहलोत वर्ष 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री बनाये गये।

ग्यारहवीं विधानसभा के लिए गहलोत फरवरी, 1999 में उपचुनाव में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र (जोधपुर) से निर्वाचित हुए। बारहवीं एवं तेरहवीं विधानसभा के लिए आप सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार निर्वाचित हुए है। गहलोत 30 नवम्बर, 1998 को सर्वसम्मति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये। गहलोत 1 दिसम्बर, 1998 से 7 दिसम्बर, 2003 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। गहलोत को 11 दिसम्बर, 2008 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।

वर्तमान में पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सरदारपुरा (जोधपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


सचिन पायलट - डिप्टी सीएम

सचिन पायलट का जन्म 7 सितम्बर, 1977 को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर शहर में हुआ। उनके पिता का नाम स्व. राजेश पायलट और माता का नाम रमा पायलट है। आपकी प्रारंभिग शिक्षा नई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में हुई। आपने बी.ए. ऑनर्स की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस महाविद्यालय से हासिल की। इसके बाद एम.बी.ए. की डिग्री अमेरिका स्थित पेंसिल्वेलिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से प्राप्त की। पायलट का विवाह सारा अब्दुल्लाह से सन् 2004 में हुआ। आपके दो पुत्र आरान और वेहान हैं।

विदेश से शिक्षा प्राप्त कर लौटने के बाद सचिन पायलट 10 फरवरी 2002 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। आप 13 मई 2004 को चौदहवीं लोक सभा के लिए दौसा सीट से चुने गए। 26 साल की उम्र में वे भारतीय सांसद बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे। 28 अक्टूबर 2012 से 17 मई तक आप केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, भारत सरकार रहे। आप केंद्र सरकार के गृह विभाग के स्टैडिंग कमेटी के सदस्य भी रहे। पंद्रहवीं लोक सभा में अजमेर क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं।

वर्तमान में पायलट पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए टोंक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


बुलाकी दास कल्ला - कैबिनेट मंत्री

बुलाकी दास कल्ला का जन्म 4 अक्टूबर 1949 को बीकानेर में गिरधारी लाल कल्ला के घर हुआ।

कल्ला ने बी.एस.सी., एम.ए. (अर्थशास्त्र) एल.एल.बी., एवं पी.एच.डी. की डिग्रियां प्राप्त की है।

कल्ला का विवाह 10 फरवरी 1971 को श्रीमती शिवकुमारी कल्ला के साथ हुआ। आपके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।

कल्ला 1980 में पहली बार राजस्थान विधानसभा में बीकानेर शहर से विधायक के रूप में चुने गये। आपने वर्ष 1985, 1990, 1998 एवं 2003 में लगातार चार बार राजस्थान विधानसभा में बीकानेर शहर का प्रतिनिधित्व किया।

आप वर्ष 1990 ओर 2003 में राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे। जनवरी 2004 से जनवरी 2006 तक विधानसभा में विपक्षी पार्टी के नेता भी रहे। कल्ला अप्रेल 2011 को गठित चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं।

वर्तमान में पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए बीकानेर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Ashok Gehlot and cabinet members introduce life
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister ashok gehlot, rajasthan cabinet, rajasthan cm, sachin pilot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved