• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यमों के लिए क्लस्टर आधारित एप्रोच अपनाएं - सचिव, एमएसएमई

Cluster Based Approach for Micro, small and medium enterprises said MSME Secretary Naveen Mahajan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। एमएसएमई सचिव नवीन महाजन ने कहा है कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यमों के तेजी से विकास में भागीदारी के लिए क्लस्टर आधारित एप्रोच अपनानी होगी।

सचिव महाजन सोमवार को उद्योग भवन में आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से क्लस्टर आधारित विकास की संभावनाएं तलाषने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र की सहायता से तमिलनाडू में 36 तो हरियाणा में 7 क्लस्टरों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी क्लस्टरों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है,ऐसे में प्रदेश में भी क्लस्टर विकसित कर छोटे उद्यमियों को बड़ी राहत देनी होगी।

महाजन ने उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी या अधिकारियों के दल को क्लस्टरों के गठन और सफल संचालन का अध्ययन कर अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि प्रदेश में छोटे उद्यमियों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से क्लस्टर विकसित किए जा सके। उन्होंने प्रदेश में एक ही क्लस्टर संचालित होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में क्षेत्र विशेेष के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियाें या परंपरागत उद्यमों को संरक्षित व संवर्द्धन के लिए क्लस्टर विकसित कर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांग के अनुसार प्रशिक्षण, ट्रिटमेंट, मार्केटिंग, कॉमन रॉ मैटेरियल, पॉल्यूशन कंट्रोल आदि के क्लस्टर विकसित किए जा सकते हैं।

डॉ. शर्मा ने लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाते हुए क्लस्टर के लिए साप्ताहिक-पाक्षिक प्रगति समीक्षा कर गतिशील बनाया जाएगा ताकि आने वाले एक माह में प्रदेश में नए क्लस्टर विकसित किया जा सके। उन्होंने साफ किया कि क्लस्टरों का विकास सक्षमता के आधार पर किया जाएगा और यह क्लस्टर सहभागी की भूमिका निभायेंगे। बैठक में बताया कि क्लस्टरों के लिए केन्द्र सरकार ने सहायता के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक पीके जैन, संयुक्त निदेशक व प्रभारी संजीव सक्सेना, सहायक निदेषक रश्मीकांत नागर, केन्द्र सरकार के एमएसएमई के उपनिदेशक विकास गुप्ता, सहायक निदेशक अजय शर्मा ने सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cluster Based Approach for Micro, small and medium enterprises said MSME Secretary Naveen Mahajan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cluster based approach, micro, small and medium enterprises, msme secretary, naveen mahajan, commissioner dr samit sharma, एमएसएमई, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved