जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में 1 से 31 अगस्त 2018 तक भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण शहरी क्षेत्र में पूर्व में चले सर्वेक्षण की तरह ही ग्रामीणों को भी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिकृत ऐजेन्सी द्वारा राज्य के सभी जिलों के 10-10 गाॅवों का चयन रेन्डम मप से किया जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षण दलों द्वारा ग्राम स्वच्छता हेतु ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक स्थल यथा स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण बाजार एवं धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं शौचालय की उपलब्धता के साथ ग्रामीणों से स्वच्छता ऐप, आमसभा एवं जन प्रतिनिधियों व ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से सीधी वार्ता कर उनके विचार एवं सुझाव लिये जाकर स्वच्छता की जागरूकता के विषय का आकंलन किया जायेगा।
पंचायती राज मंत्री राठौड़ ने बताया कि इन्ही अधार पर भारत वर्ष में गांवों एवं जिलो की वरियता क्रमष तय किया जाकर आगामी 2 अक्टूबर 2018 गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा।
राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के 33 जिलों की 9892 ग्राम पंचायतों के 44795 गांवों को खुले शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। प्रदेश में 79.30 लाख शौचालय का निर्माण हुआ है जो स्वय एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में 2018 में ओडीएफ निस्तारण स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एवं महावारी स्वच्छता प्रबन्धन के लिए विषेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 1, 3 व 6 अगस्त 2018 को जिला पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यषालाओं का आयोजन किया जायेगा, 8 अगस्त, 2018 को भारत छोडो आन्दोलन की वर्षगांठ के मौके पर प्रातः काल 7 से 9 बजे तक जिला पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ‘‘स्वच्छता श्रमदान उत्सव’’ का आयोजन होगा। 1 से 14 अगस्त, 2018 तक ब्लाॅक स्तरीय ओ.डी.एफ.ओलम्पिक एवं 16 से 31 अगस्त, 2018 तक जिला स्तरीय ओ.डी.एफ.
ओलम्पिक का आयोजन होगा।
इसी प्रकार 14 अगस्त, 2018 को प्रातःकाल 7 बजे प्रत्येक जिला, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्वच्छता शंखनाद रैली तथा सांयकाल 5 बजे ‘‘एक शाम स्वच्छता के नाम’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त, 2018 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ‘‘सम्पूर्ण स्वच्छता ग्राम सभा’’ का आयोजन किया जायेगा।
पंचायती राज मंत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेष के समस्त जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र/छात्राओं एवं आमजन से अनुरोध किया कि उक्त कार्यक्रमाें में सक्रिय रूप से सहभागी बनें ताकि सम्पूर्ण स्वच्छता की संकल्पना को साकार रूप दिया जा सके।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope