• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर शहर की धड़कन बन चुका सिटी पार्क 26 फरवरी को गुलाब की खुशबू से महकेगा

City Park, which has become the heartbeat of Jaipur city, will smell of roses on February 26. - Jaipur News in Hindi

जयपुर । द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 26 फरवरी को जयपुर के मशहूर सिटी पार्क में ’रोज शो-2023’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर कार्यक्रम की कार्ययोजना को साझा किया। अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा 48वां रोज शो शहर के हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शो में गुलाब की 500 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
अरोड़ा ने बताया कि रोज शो के लिए सिटी पार्क और मंडल पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को सभी तैयारियों के लिए निर्देशित किया जा चुका है। 26 फरवरी को पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में पूर्व में ही ’जयपुर फ्लावर शो’ का एरिया विकसित किया गया था, जो कि लोगों में खासा आकर्षण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष फरवरी माह में होने वाला ’रोज शो’ अब सिटी पार्क में ही आयोजित किया जाएगा, जोकि आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
सोसाइटी के संरक्षक एवं सेवानिवृत आईएएस ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव व जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार भार्गव ने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष सेंट्रल पार्क व यूथ हॉस्टल में रोज शो का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार शहर की धड़कन बन चुके सिटी पार्क में यह भव्य शो आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सदस्यों ने आयोजन के संबंध में सिटी पार्क का निरीक्षण भी किया।
बैठक में मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, उप आवासन आयुक्त जेएस बुगालिया, उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ दिलीप शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-City Park, which has become the heartbeat of Jaipur city, will smell of roses on February 26.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: city park, jaipur city, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved