जयपुर ।
जवाहर कला केंद्र में चल रहे 'जूनियर समर प्रोग्राम' के तहत आयोजित की जा
रही थियेटर वर्कशॉप में बच्चों को रंगमंच के पाठ और अभिनय की बारीकियां
सिखाई जा रहीं हैं। वर्कशॉप के दौरान राजस्थान के वरिष्ठ मूकाअभिनय नाट्य
निर्देशक एवं कलाकार विलास जानवे ने बच्चों को मुकाभिनय के गुर सिखाए।
उन्होंने हिंदी के स्वरों की महत्ता समझाते हुए बच्चों से उसका उच्चारण भी
करवाया। जिससे की बच्चों का उच्चारण सही कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने
बच्चों को कविता के माध्यम से स्वच्छता के मूल्यों के बारे में भी समझाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस 30 दिवसीय वर्कशॉप में करीब 250 बच्चे
प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों और एक्सरसाइज के माध्यम
से बच्चों की रचनात्मकता निखारने पर कार्य किया जा रहा है। अभिनय का बेसिक
ज्ञान के साथ-साथ उन्हें वॉर्म -अप, वॉयस मॉड्यूलेशन, बॉडी एक्सरसाइज भी
कराई जा रही हैं।
गौरतलब है कि जेकेके में
रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक थियेटर वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।
जिसमें अलग-अलग आयु के बच्चों को 10 ग्रुप्स में
बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के लिए 2 प्रशिक्षक हैं, जो बच्चों को
मनोरंजक तरीकों से थिएटर और अभिनय के गुर सिखा रहे हैं। इसी प्रकार से
जेकेके में 'जूनियर समर प्रोग्राम' में बच्चे तबला, कथक और गिटार का भी
प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope