जयपुर । बाल दिवस के अवसर पर जयपुर के दो होनहार कलाकार सुजान हुसैन ने वायलिन और जियान हुसैन ने तबले की प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेट थिएट के अनिल मारवाड़ी ने बताया कि सुजान हुसैन ने वायलिन पर राग यमन की प्रस्तुति दी । आगरा घराने की प्रसिद्ध बंदिश सखी एरी आली पिया बिन छोटा ख्याल मध्यलय तीन ताल में प्रस्तुत दी । सुजान हुसैन ने गायकी अंग से अपना वादन प्रस्तुत किया इसके बाद वायलिन पर बच्चों के पसंदीदा गीत लकड़ी की काठी, तेरी है जमी तेरा आसमां, हम होंगे कामयाब जैसी धुन बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया ।
इनके साथ तबले पर जियान हुसैन ने सधी हुई संगत करते हुए अपने तबले को प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा राजू ने किया l मंच एवं प्रकाश व्यवस्था मनोज स्वामी की रही ।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope