मोनो प्रिंट वर्कशॉप
जेकेके के प्रिंट स्टूडियो-1 में
संचालित मोनोप्रिंट वर्कशॉप के तहत बच्चे पेपर कट की सहायता से 2-डी
आब्जेक्ट प्रिन्ट करना सीख रहें हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें क्लॉथ प्रिंटिंग
भी बताई गई है। इसके तहत बच्चों से सर्वप्रथम वूडशीट पर हैंड रोलर की
सहायता से मोनो सरफेस तैयार करवाया जाता है। इस मोनो सरफेस पर वे 2-डी
आब्जेक्ट का पेपर कट रखते हैं और प्रेशर मशीन की सहायता से एक अन्य पेपरशीट
पर प्रिंट करते हैं। वर्कशॉप के प्रशिक्षक, श्री चंद्रप्रकाश जैन के
अनुसार वर्कशॉप के अगले चरण में बच्चे लीनोकट एवं वूड कट प्रिंटिंग भी
सीखेंगे। इसके अतिरिक्त इन सभी तकनीक का एक साथ उपयोग करते हुए प्रिंटिंग
करना भी बताया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जूनियर समर प्रोग्राम के
तहत बच्चों के लिए थिएटर, गायन, लोक नृत्य, कंटेम्पररी डांस, कत्थक नृत्य,
परकशन इंस्ट्रूमेंट्स (ड्रम, तबला एवं खड़ताल), स्टोरी टेलिंग, फिल्म मेकिंग
के अतिरिक्त विजुअल स्टोरीज, पियानो तथा फोटोग्राफी की वर्कशॉप्स भी
आयोजित की जा रही है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope