जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार को राज्यसभा उपनिर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस के नाम की प्रस्तावक बनीं। सीएम राजे ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए और राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों तथा पार्टी विधायकों के साथ अल्फोंस का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। अल्फोंस ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा सचिव पृथ्वीराज के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। केजे अल्फोंस ने प्रदेश के मुद्दों की प्रभावी पैरवी करने की बात कही है। उन्होंने यकीन दिलाया कि वे राजस्थान का पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे पूरा योगदान देंगे। केरल निवासी और 1979 बैच के आईएसएस के सेवानिवृत आधिकारी हैं। 3 सितंबर 2017 को मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope