जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को झालाना डूंगरी स्थित भामाशाह टेक्नोहब और स्टेट डाटा सेंटर जाकर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक टेक्नोलॉजी, थ्री-डी प्रिंटर तकनीक एवं एक्स आर-वी आर तकनीक पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने भामाशाह टेक्नोहब के डिजिटल म्यूजियम में वर्चुअल ट्रेक पर ड्राइव का आनंद लिया, तो साथ ही रोलर कोस्टर राइड, वीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हैंग ग्लाइडर से आसमान में उड़ने के नजारे का अनुभव लिया। उन्होंने सेण्ड आर्ट पर हाथ आजमाए तो दूसरी ओर फुटबॉल व क्रिकेट जैसे वर्चुअल गेम भी खेले। टेक्नोहब के ‘प्रोग्राम बे‘ में मौजूद ह्यूमेनाइड रोबोट ने गहलोत का डांस कर स्वागत किया।
चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को असम जाएंगे मोदी और शाह
किसान आंदोलन को बनाए रखना चाहती है कोई ताकत : कृषि मंत्री
राजस्थान में एक महिला पांच महीनों में 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव
Daily Horoscope