जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीएम राजे मंगलवार सुबह गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचीं और बापू को नमन कर उन्हें याद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम राजे ने इस अवसर पर कहा कि हम सबको बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबको गले लगाकर अपने सपनों का राजस्थान बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुने।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश की बेटियों को सलाम
लालू प्रसाद जल्द स्वस्थ हों, मेरी शुभकामना है : नीतीश
BJP ने बंगाल में जय श्रीराम नारे के चक्रव्यूह में ममता को फिर उलझाया?
Daily Horoscope