सत्येंद्र शुक्ला
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कैबिनेट और राज्यमंत्रियों से बीते तीन साल के कार्यों का ठोस लेखा-जोखा मांगा है। इसके लिए सीएमओ से निर्धारित प्रपत्र भी सभी मंत्रियों को जारी किया गया है और मंत्रियों ने प्रपत्र के आधार पर रिपोर्ट कार्ड भेजना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाली एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर यह तैयारी मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर की जा रही है। सीएमओ से भेजे गए प्रपत्र में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं और निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई इस बारे में भी जानकारी मांगी गई है। साथ ही सुराज संकल्प के कितने वायदे पूरे हुए, इसको लेकर भी सभी मंत्रियों से जानकारी मांगी गई है। वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय ने अंतर विभागीय विवाद, भूमि संबंधित विवाद, कोर्ट से संबंधित मामलों की भी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मांगी है। इसके अलावा फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर भी सीएमओ ने जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह प्रपत्र जारी होने के बाद मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को अपने विभाग से संबंधित जानकारी भेजना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि वसुंधरा सरकार ने तीन साल पूरे होने पर नारा दिया था अच्छा काम ठोस परिणाम। इसके चलते इस बार एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस से पहले यह ठोस रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope