जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना तथा प्रियदर्शिनी नगर योजना को लॉन्च किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने इन दोनों योजनाओं की सफलता के लिए जेडीए को शुभकामनाएं दी। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।
गहलोत को जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में 359 भूखंड हैं। मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना की आरक्षित दर 9 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर तथा प्रियदर्शिनी नगर योजना की आरक्षित दर 12 हजार 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है।
योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए दस प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए 2 प्रतिशत एवं भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।
इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्रीरी शान्ति धारीवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत, जेडीए सचिव अर्चना सिंह भी मौजूद थे।
मुंबई पुलिस ने गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1,026 करोड़ की ड्रग्स जब्त
आईटीबीपी बस दुर्घटना में 7 सुरक्षाकर्मी की मौत, 32 घायल
नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, मंत्रियों के विभागों की देखें लिस्ट
Daily Horoscope