जयपुर/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात कर राज्य में प्रस्तावित रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लैक्स की प्रगति और इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा के विस्तार पर चर्चा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे ने रिफाइनरी की महत्वाकांक्षी परियोजना की स्थापना का कार्य सितम्बर में शुरू करवाने के संबंध में प्रधान से विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने गैस आपूर्ति संबंधी मामलों और रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लैक्स में लगने वाले सहायक उद्योग धंधों की विस्तृत रूपरेखा पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिन्हा से राजस्थान के पर्यटन नगरों सवाई माधोपुर, किशनगढ़ (अजमेर), श्रीगंगानगर और जैसलमेर को इंट्रास्टेट हवाई सेवा से जोड़ने के बारे में विमर्श किया। साथ ही, पिछले दिनों शुरू की गई कोटा-जयपुर इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा का नई दिल्ली तक विस्तार करवाने का भी आग्रह किया।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope