जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार में लिए गए मंत्रियों और अधिकारियों के वाहनों से लाल बत्ती हटाने के फैसले का स्वागत किया है और राजस्थान प्रदेश में भी इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं कि सभी मंत्री और अधिकारी अपने वाहनों से लाल बत्ती हटा लें।
सीएम बनते ही राजे ने लौटा दी थी लाल बत्ती की सरकारी कार
वसुंधरा राजे तो जबसे सीएम बनी हैं लाल बत्ती लगे वाहन का इस्तेमाल नहीं कर रहीं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाल बत्ती की कार का उन्होंने उपयोग नहीं किया और उसे उसी दिन लौटा दिया। वे तबसे बिना लाल बत्ती की अपनी निजी कार में यात्रा करती हैं। सीएम ने यह भी फैसला लिया था कि वे मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित बड़े आवास के स्थान पर पहले से आवंटित छोटे सरकारी मकान में ही रहेंगी। उन्होंने पहले दिन से ही ट्रैफिक सिग्नल पर आम आदमी की तरह रुकने का भी फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने अपनी सुरक्षा बेड़े में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी आधी कर दी। विशेष परिस्थितियों को छोडक़र मंत्रिमंडल के सदस्यों को एस्कॉर्ट सुविधा नहीं देने का भी निर्णय लिया गया।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
भाजपा सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है: राहुल गांधी
Daily Horoscope