जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को एक कार्यक्रम से लौटते समय बीच रास्ते में रूक कर चाय की थड़ी पर आम आदमी की तरह चाय का आनंद लिया। भजनलाल शर्मा ने थड़ी पर मौजूद लोगों से आत्मीयता से बात की। मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरूआत की गई है। साथ ही, वोकल फॉर लोकल के द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री लाल बत्ती पर आमजन की तरह ही अपना काफिला रोकने का निर्णय ले चुके है, जिससे आमजन को ट्रैफिक की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope