जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। वह बीमार ही नहीं हो। इस सोच के साथ राज्य सरकार ने ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान बुधवार से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस अभियान को योजनाबद्ध रूप से घर-घर तक पहुंचाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करेगी ताकि लोग लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों सहित अन्य गंभीर रोगों से खुद को बचा सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के सभागार में ‘निरोगी राजस्थान अभियान‘ के शुभारम्भ समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान‘ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पांच महिलाओं को जन-आधार कार्ड प्रदान कर जन-आधार योजना का शुभारम्भ किया। साथ ही ‘निरोगी राजस्थान‘ के लोगो, फोल्डर एवं मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope