जयपुर। पुलिस ने पेपर लीक गिरोह का 50 हजार रुपए का इनामी मुख्य सरगना को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 की परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी द्वारा 9 दिसंबर 2020 को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा का पेपर परीक्षा समय पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामला दर्ज किया गया था। परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 6 दिसंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था।
इस मामले में जाँच से पेपर लीक पाया जाने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा उक्त परीक्षा का पुनः आयोजन करवाया गया था। उक्त प्रकरण में अनुसंधान के दौरान अब तक 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में 5 परीक्षार्थी एंव 19 अभियुक्त पेपर लीक गिरोह से जुड़े सदस्यों एवं कोचिंग संचालक है।
अनुसंधान से यह पता नहीं चल पाया था कि उक्त परीक्षा का पेपर किस परीक्षा केन्द्र से एवं किसके द्वारा लीक किया गया है। पुलिस के लिए यह पता करना चुनौती था। प्रकरण के खुलासा एवं अभियुक्त हर्षवर्धन की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया।
राज्य सरकार द्वारा एसआईटी गठन के बाद पूर्व में दर्ज पेपर लीक के प्रकरणों की समीक्षा एवं जांच के लिए योगेश यादव, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रामसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बजरंगसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नियाज मोहम्मद, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया जाकर वांछित अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गई।
इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 के पेपरलीक सम्बन्धी प्रकरण में वांछित अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू की सरगर्मी से आसूचना संकलन एवं तलाश की गई, दौराने तलाश उक्त अभियुक्तों द्वारा फरारी के लिए नेपाल जाने की आसूचना मिली। उक्त आसूचना पर एक टीम शिवकुमार भारद्वाज, पुलिस उप अधीक्षक, यशवन्त, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में नेपाल बॉर्डर पर भेजी गई, जिसके द्वारा अथक लगन एवं मेहनत से प्रयास कर अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू को नेपाल सीमा से दस्तयाब कर जयपुर लाया गया, जिन्हें बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए बार-बार नेपाल जाते रहे हैं एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल की मोबाइल सिम का उपयोग करते थे। अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र यादव से अनुसंधान के दौरान कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक के संबंध में जानकारी मिली कि उक्त परीक्षा का पेपर शहीद दिग्विजयसिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में पदस्थापित तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी ए-35, कुमावत कॉलोनी, खातीपुरा रोड, झोटवाडा, जयपुर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर विद्यालय के स्ट्रांग रूम से परीक्षा से पूर्व शील्ड पैकेट से चीरा लगाकर लीक किया गया था।
इस पर अभियुक्त राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव एवं शिवरतन मोट उर्फ शिवा पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा एवं राजेन्द्र उर्फ राजु द्वारा आगे किन-किन अभ्यार्थियों को पेपर पढाया गया है। इस संबंध में प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी नियाज मोहम्मद, पुलिस उप अधीक्षक द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
1. हर्षवर्धन कुमार मीणा पुत्र मुरारीलाल मीणा, उम्र 39 साल पैशा पटवारी निवासी सालमपुर, थाना महुआ, जिला दौसा।
2 राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू पुत्र तेजपाल यादव जाति यादव, उम्र 30 साल निवासी टाडावास, थाना कालाडेरा, जयपुर।
3 राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी ए-35. कुमावत कॉलोनी, खातीपुरा रोड, झोटवाडा, जयपुर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक
4. शिवरतन मोट उर्फ शिवा पुत्र बंशीलाल, जाति ब्राहम्ण, उम्र 30 साल, निवासी ठेठार, थाना रालियासर, जिला श्रीगंगानगर हाल लाईब्रेरियन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोजेवाला, श्रीगंगानगर।
अब तक की पूछताछ व अनुसंधान से मुल्जिमानों द्वारा कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर परीक्षा पूर्व प्राप्त कर अभ्यर्थीयों को उपलब्ध करवाना पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हर्षवर्धन कुमार मीणा जिला दौसा में पटवारी के पद पर कार्यरत है तथा राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू का राजस्थान एस.आई. भर्ती 2021 में मेरिट क्रमांक 53 पर चयन होना पाया गया है। राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव शहीद दिविजयसिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर पदस्थापित है। अभियुक्त शिवरतन मोट उर्फ शिवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोजेवाला, श्रीगंगानगर में लाईब्रेरियन के पद पर पदस्थापित है। अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करना एवं मूल अभ्यार्थी की जगह डमी प्रत्याशी बैठाते रहे हैं।
डमी अभ्यार्थी बैठाकर अभ्यार्थियों का चयन करवाना पाया गया है।
एसआईटी द्वारा समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि एसआईटी के हेल्पलाईन नंबर 9530429258, 155249 एवं 0141-2609938 पर भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक एवं अन्य गडबड़ियों से संबंधित सूचना/शिकायत देकर भर्तीयों की विश्वसनीयता बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दें। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जावेगी।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope