• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चेटीचंड पखवाड़े की शुरूआत, 23 मार्च को निकलेगी शोभायात्रा, संत गंगाराम साहिब का वरसी मेला आज से

Chetichand fortnight begins, procession will start on March 23, Varsi fair of Sant Gangaram Sahib from today - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस 23 मार्च को चेटीचंड के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में चेटीचंड सिंधी मेला समिति की ओर से बुधवार को प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश पूजन के साथ चेटीचंडी पखवाड़े की शुरूआत की गई। इस अवसर पर मेला समिति के सभी पदाधिकारियों ने गणेश जी को निमंत्रित कर आयोजन के निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होने की कामना की। सभी ने शहनाई वादन पर छेज और सिंधी नृत्य भी किया। महिलाओं ने भगवान गणेश तथा भगवान झूलेलाल के भजन गाए।

इसके बाद सभी समाजबंधु रैली के रूप में भगवान झूलेलाल जी के जयकारे के साथ आदर्श नगर के बाल भवन पहुँचे। यहाँ अमरापुर स्थान के संत मोनूरामजी एवं अन्य संतगण द्वारा भगवान झूलेलाल जी का पूजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समिति के प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया कि पखवाड़े के अन्तर्गत सिंधी छेज नृत्य प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, महाआरती, लाल ला लादा, संत समागम, भक्ति संध्या, मैराथन दौड़, मनोकामना रथ यात्रा, कलश यात्रा तथा इस बार दो विराट सिंधु मेले सहित कई कार्यक्रम होंगे। इसमें सिंधी समाज की समस्त पंचायत समिति हजारों लोग शामिल होंगे। मुख्य आयोजन के रूप में 23 मार्च को चौगान स्टेडियम से पचास से अधिक झांकियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कंवर नगर पहुँचेगी।

संत गंगाराम साहिब का वरसी मेला आज से
सिंधी समाज के प्रमुख संत गंगाराम साहिब का तीन दिवसीय 130वाँ वरसी मेला आज 2 मार्च से आदर्श नगर स्थित गीता भवन में शुरू हुआ। यह मेला 4 मार्च तक चलेगा। गंगाराम साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन गंगवानी ने पत्रकारों को बताया कि प्रात: 9 बजे घटस्थापना, हवन और धर्म ध्वजा फहराई गई। मुख्य कार्यक्रम में शाम 7 बजे कटनी की रूप बसंत मंडली भक्ति संगीत की प्रस्तुति देगी। 3 मार्च को सुबह 10 बजे से चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। दोपहर 2 बजे सिंधी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 4 बजे विशाल सागर भगत मंडली का सिंधी संगीत के एक आयाम भगत में भक्ति, ज्ञान और संगीत की त्रिवेणी बहेगी। रात तक कार्यक्रम चलेंगे। मेले का समापन 4 मार्च को होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chetichand fortnight begins, procession will start on March 23, Varsi fair of Sant Gangaram Sahib from today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chetichand fortnight begins, procession will start on march 23, varsi fair of sant gangaram sahib from today, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved