जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा 'काकू' ने बताया है कि चिकित्सा विभाग में नर्सिंग काॅलेजों को मान्यता दिलवाने का जो खुला खेल खेला जा रहा है। इसमें स्पष्ट भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसमें सरकार से मांग है कि इस सफेद नर्सिंग घोटाले की सीबीआई जाँच करवाई जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंकज ने बताया कि इस घोटाले में मंत्री पुत्र क्लीयर अपनी भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं ओर ये सभी घोटाले मंत्रीजी की शह से हो रहे है।चिकित्सा मंत्री पहले भी ऐसे अनेकानेक घोटालो में सामने आ चुके हैं।शिक्षा मंत्री रहते हुए भी अपने पेट्रोल पंप पर शिक्षकों के ट्रंासफर करते हुए चर्चा में आ चुके हैं।
पंकज शर्मा ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हमारी मांग है कि इसकी जांच करवाने के साथ ही चिकित्सा मंत्री से तुरंत प्रभाव से मंत्री पद से इस्तीफा ले लेना चाहिए। पंकज ने बताया कि नर्सिंग काॅलेजों के मान्यता के नाम पर बीस बीस लाख रूपये खुलेआम मांगे जा रहे हैं।
भ्रष्टाचार को रोकने वाले स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे हैं।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर यह साहब कौनसे हैं जो किशनगढ से जयपुर आ रहे हैं और फोन रिकोर्डिंग में विवेक नाम के शख्स का बार बार नाम आ रहा है यह कौन है?
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope