जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक के पास बुधवार देर रात कार अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन के एंगल से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों युवक कार से रात एक बजे के आस-पास सीबीआई फाटक होते हुए जगतपुरा से निकल रहे थे। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व कर रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुर्घटना थाना पूर्व के अनुसंधान अधिकारी गजानंद ने बताया कि मूलत: शाहपुरा के चिमनपुरा निवासी मोहित पुत्र सीताराम चौधरी और रामपुरा निवासी मोहित की मौत हो गई। मोहित गोनेर रोड स्थित भगवान विहार में अपनी मां और छोटे भाई व दो बहनों के साथ रहकर 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था, जबकि बीए प्रथम वर्ष में पढऩे वाला रामपुरा निवासी मोहित बुधवार को जयपुर आया था। यहां पर गोनेर रोड से बुधवार रात को दोनों परीक्षा होने पर पड़ोसी की कार मांगकर मालवीय नगर में पढ़ाई के लिए अध्ययन सामग्री लेने जा रहे थे।
जानकारी में सामने आया कि युवक तेज गति से कार को ले जा रहे थे, जो सीबीआई फाटक के पास अनियंत्रित होकर एंगल में जा घुसी। वहीं युवकों की कार से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में दो युवकों की मौत की सूचना पुलिस ने उनके पडोसियों को दी। जिससे गुरुवार सुबह तक परिजनों को पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में पडोसियों ने परिजनों को युवकों के चोटिल होने की जानकारी। परिजन जयपुरिया अस्पताल पहुंचे तब उनकी मौत का पता चला। रामपुरा निवासी मोहित दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। परिजन दोनों शवों को अंत्येष्टि के लिए गांव ले गए।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope