जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सरकारी एवं प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा करेंगे तथा इस संबंध में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी सरकार की मदद करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खाचरियावास ने यह बात शुक्रवार को निजी बस आपरेटर्स के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देशभर में राज्य को मॉडल स्टेट बनाते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के निशुल्क रोडवेज यात्रा की बजट में घोषणा की थी। अब इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों के साथ प्राइवेट बसों में भी निशुल्क यात्रा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देेश दिए गए है। परिवहन विभाग द्वारा भी अभ्यर्थियों के सुगम परिवहन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन मुख्यालय एवं राज्य के समस्त प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
खाचरियावास ने कहा कि कि राज्य हित में सबको आगे आना चाहिए तथा कोई बस ऑपरेटर हड़ताल पर नहीं जाएगा, सब प्राइवेट बस ऑपरेटर आगे बढ़कर सरकार का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट बसों के हितों का भी ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि डीजल के कीमत बढ़ने से रोडवेज एवं प्राइवेट बसों के सामने चुनौती है, सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
सीएम करेंगे परम्परा का निर्वाह, विरासत का करेंगे संरक्षण
Daily Horoscope