• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

प्रदेश में कैंसर, किडनी, हृदय आदि गंभीर रोगों का होगा निःशुल्क इलाज: मंत्री मा. भंवरलाल

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि "राज्य सरकार द्वारा कैंसर, किडनी, हृदय रोग आदि गंभीर बीमारियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।" मंत्री मेघवाल ने मंगलवार को चूरु जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में जैतासर, जोगलिया, धातरी, कुहाड़िया, रणधीसर, आबसर एवं खालिया गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुने।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि "पिछले 1 साल से भी कम समय में राज्य सरकार ने प्रदेश में उल्लेखनीय विकास कार्य करवाए हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को और अधिक मजबूत करते हुए निःशुल्क दी जाने वाले दवाइयों की संख्या बढ़ाई है। राज्य सरकार द्वारा कैंसर, किडनी, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार की यह मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के गरीब एवं जरुरतमंद तक पहुंचे तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी इससे लाभान्वित हो। इसी के मध्येनजर विभिन्न योजनाओं का बेहतरीन संचालन किया जा रहा है।"

उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।" सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आबसर में पशु उपकेंद्र के लिए भूमिदान करने पर चौधरी जैसाराम कालेर के पुत्रों की भरपूर सराहना की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रणधीसर, धातरी गांवों में आवश्यकता के अनुसार विद्यालय क्रमोन्नत करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि "राज्य सरकार ने थोड़े से समय में ही शैक्षणिक विकास के लिए बड़े कदम उठाए हैं तथा कोशिश है कि संसाधनों के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे।" उन्होंने कहा कि "आज के समय में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए ग्रामीण अपने बच्चों, खासकर बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान दें और देखें कि इन्हें बेहतर शिक्षा मिले।" उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे "राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक बनें और उनका समुचित लाभ उठाएं। जागरुक लोग अन्य वंचित पात्रों तक इन योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें। पानी का दुरुपयोग नहीं करें तथा सोखता गढ्ढा आदि का उपयोग कर गंदे पानी को सड़क पर आने से रोके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समिति बनाकर आपणी योजना में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों को रोकें अन्यथा पानी की चोरी के कारण पूरे गांव का कनेक्शन काटा जा सकता है।" उन्होंने कहा कि "रणधीसर से बोथियासर तक करीब 1 करोड़ रुपए लागत से सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।"

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि "उनके विभाग की ओर से 132 योजनाओं का पारदर्शितापूर्ण ढंग से संचालन किया जा रहा है। राज्य में करीब 72 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है। सभी पेंशनरों की पेंशन में एक साथ 250 रुपए मासिक की वृद्धि की गई जो अपने आप में एक मिसाल है। पात्र ग्रामीण ई मित्र के जरिए आवेदन कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। पालनहार योजना में 3 बच्चों तक लाभान्वित किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को चिन्हित कर पेंशन से जोड़ा जा रहा है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cancer, kidney, heart etc. serious diseases will be free treatment in the state: Minister Bhanwar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: social justice and empowerment minister bhanwarlal meghwal, state government, chief minister free drug scheme, apani yojana, मा भंवरलाल मेघवाल, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved