जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाईन जोन में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत दो शिविर वार्ड नं. 41, पार्षद निवास डी ब्लाॅक, शान्ति नगर एवं 4 नं. वार्ड नं. 42, हाजीगाह हसनपुरा आदि स्थानों पर आयोजित किये गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोजित किये गये शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि योजना में 186, हैल्थ चैकअप में 1,173, आयुष्मान कार्ड योजना मंे 250, आधार योजना में 27, उज्जवला योजना में 524 नागरिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीयन कराकर लाभान्वित हुये।
हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि हैरिटेज निगम के किशनपोल जोन में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत संजय सर्किल चांदपोल बाजार एवं झूलेलाल पार्क सिकर हाऊस जयपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope