• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेड़ लगाकर हम क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों को रोक सकते हैं : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

By planting trees, we can prevent the ill-effects of climate change: Deputy Chief Minister Diya Kumari - Jaipur News in Hindi

-एक पेड मां के नाम अभियान : उपमुख्यमंत्री ने विधाधर नगर में किया पौधारोपण
जयुपर।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि हम सबको न केवल पेड़ लगाने चाहिये बल्कि जैसे परिवार के सदस्यों विशेषकर मां का ध्यान रखते है वैसे ही पेड का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण और उसकी देखरेख के दौरान अपनी मां को भी साथ रखे ताकि उन्हें यह महसूस हो की आप उनका भी ख्याल रखते है क्योकि व्यस्तता के चलते कई लोग अपने परिवार को समय नही दे पाते है। उपमुख्यंत्री बुधवार को एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 75 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा विधाधर नगर स्टेडियम में पौधारोपण के लिए आयोजित हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।

बच्चों से कहा, हमारी पीढ़ी की गलती से ग्लोबल वार्मिग हो रही है, आप भविष्य सुधार सकते हो

वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से संवाद करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मियों के मौसम में गर्मी लगातार बढ रही है, अतिवृष्टि हो रही है। मौसम मेें लगातार और तेजी से हो रहे यह बदलाव साबित करते है कि क्लाइमेट चेंज हो रहा है, ग्लोबल वार्मिग लगातार बढ रही है। यह सब हमारी पीढ़ी की गलतियों के दुष्परिणाम है। उन्होनें बच्चों से कहा की आप देश का भविष्य हो, आप पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर भविष्य को अच्छा कर सकते हो ताकि इन दुष्परिणामों से बचा जा सके।

हर वह तरीका अपनाये जिससे पर्यावरण संरक्षित हो


उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरयाली तीज की बधाई देते हुए उनसे अपील की है कि पर्यावरण संऱ़़क्षण के लिए वह हर तरीका अपनाये जो हम कर सकते है जैसे छतों पर बरसने वाले पानी का संग्रहण, बिजली-पानी की बचत, वृक्षारोपण आदि। उन्होनें कहा कि हमे सुधार की शुरूआत अपने घर से करनी होगी क्योकि नागरिकों के सहयोग से ही किसी भी अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होनंे कहा की हर वर्ग को प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए अपना सहयोग देना होगा। इस पर्यावरण को सहेजने की जितनी जिम्मेदारी सरकार की है उतनी ही नागरिकों भी है।

प्रधानमंत्री ने हमे बडी जिम्मेदारी सौंपी है, हमे हर रोज एक पेड लगाना है

उपमुख्यमंत्री ने कहा की हमे देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लगाने चाहिए। उन्होंने हर वर्ग का ख्याल रखा है और उनके उत्थान के लिए अभियान चलाये है। एक पेड मां के नाम अभियान भी प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है जिसके माध्यम से वे देश को क्लाइमेट चेंज के प्रभाव से बचाना चाहते है। उन्होनें हमे एक बडी जिम्मेदारी सौपीं है और हमारा दायित्व बनता है की हम बढ चढकर इसको पूरा करे। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है की रोज एक पेड लगाये और उसे सहेजकर बड़ा करे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-By planting trees, we can prevent the ill-effects of climate change: Deputy Chief Minister Diya Kumari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, deputy chief minister diya kumari, tree plantation, one tree in the name of mother campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved