जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे के इतिहास में सोमवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की 2000 रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कर रेलवे के देश के विकास को नई रफ्तार दी है।
उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इसी शृंखला में सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान को 21 अमृत भारत रेलवे स्टेशन और 112 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की सौगात भेंट की। यह सौगात निश्चित ही विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आसलपुर व ढींढ़ा में भी फ्लाई ओवर का शिलान्यास हुआ है। इस फ्लाईओवर से क्षेत्रवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस सौगात के लिए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope