• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिल्डर ने टाइम पर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, अब रेरा ब्याज समेत दिलाएगा जमा रकम

Builder did not give possession of flat on time, now RERA will give you the deposited amount along with interest - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने ग्राहकों को टाइम पर फ्लैट का कब्जा नहीं जाने को लेकर सुनाए महत्वपूर्ण फैसले में बिल्डर्स एसएसबीसी ड्रीम होम को आदेश दिया है कि वह ग्राहकों को उनकी जमा रकम 11.10 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए। इस फैसले का पालन करने के लिए बिल्डर को 45 दिन का समय दिया गया है।

राजस्थान रेरा के सदस्य सुधीर कुमार शर्मा ने यह फैसला गुर्जर की थड़ी पर हर्षित मैरिज गार्डन के सामने रहने वाली रेखा टेलर और अजमेर जिले में नसीराबाद की रहने वाली मंजू वर्मा की शिकायतों पर सुनाया है। प्रकरण के मुताबिक इन दोनों शिकायतकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने जयपुर में न्यू सांगानेर रोड पर विवेक विहार स्थित एसएसबीसी ड्रीम होम्स की मुहाना रोड़ स्थित प्रांगण स्कीम में फ्लैट बुक कराए थे।
बिल्डर ने यह प्रोजेक्ट साल 2017 में शुरू किया था औऱ साल 2021 तक फ्लैट का कब्जा सौंपने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, बिल्डर ने तय अवधि में उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं दिया। बल्कि उसका यह प्रोजेक्ट अभी तक निर्माणाधीन है। इसमें अभी 2 साल का समय और लगने की संभावना बताई जा रही है। जबकि वे अपने पास से और बैंक लोन लेकर काफी पैसा जमा करवा चुके हैं। उन्हें बैंक लोन की किस्तें भरनी पड़ रही हैं सो अलग। इसलिए उन्हें उनकी जमा राशि ब्याज समेत वापस दिलवाई जाए।
सुनवाई के दौरान बिल्डर पक्ष का कहना था कि उनके इस प्रोजेक्ट का ब्लॉक सी औऱ बी जून, 2024 में कंप्लीट हो चुके हैं। शिकायतकर्ताओं ने 844770 और 914900 रुपए ही जमा कराए हैं. जो कि 64.90 और 69.25 प्रतिशत ही बनता है। शिकायतकर्ताओं ने अंतिम भुगतान अप्रैल, 2022 और अक्टूबर, 2022 में किया है। इसके बाद उन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। इसलिए अगर वे फ्लैट का कब्जा लेना चाहते हैं तो बकाया राशि का भुगतान करें।
अगर अलॉटमेंट कैंसल कराना चाहते हैं तो बिना किसी कटौती के वह मूल जमा रकम लौटाने को तैयार है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद रेरा सदस्य सुधीर कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ताओं के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए दोनों की जमा रकम ब्याज समेत लौटाए जाने के आदेश दिए। ….रेरा का मूल आदेश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Builder did not give possession of flat on time, now RERA will give you the deposited amount along with interest
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan real estate regulatory authority, rera, flat possession, ssbc dream home, refund, deposited amount, interest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved