जयपुर। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने आदेश जारी कर जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति का गठन किया है। जिला प्रमुख इस समिति के अध्यक्ष तथा जिला कलेक्टर कार्यकारी उपाध्यक्ष होंगे। यह समिति जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए गठित की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस समिति में जिले के सभी सांसद, सभी विधायक, जिला परिषद की संबंधित स्थायी समितियों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समाज कल्याण, आईसीडीएस, कृषि विभाग, पीएचईडी व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी को शामिल किया गया है। डीएसबीएमजी द्वारा निर्धारित एनजीओ भी समिति का सदस्य होगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope