• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बजट घोषणाओं का समयबद्ध धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो — संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री

Budget announcements should be implemented on the ground in a timely manner - Parliamentary Affairs, Law and Justice Minister - Jaipur News in Hindi

- जोधपुर में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित


जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में जोधपुर स्थित जेडीए सभागार में जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम जोधपुर उत्तर एवं दक्षिण, आरयूआईडीपी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क,सीवरेज एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक ही ध्येय है कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य संपादित करें।

शहर के ड्रेनेज व्यवस्था की हुई व्यापक समीक्षा—

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर शहर के ड्रेनेज एवं निगम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा सभी निकाय भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर शहर के ड्रेनेज को व्यवस्थित करें। भविष्य में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।साथ ही उन्होंने बारिश के समय डीपीएस चौराहे से 12वीं रोड तक एवं बनाड़ क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए पुलिस विभाग से समन्वय कर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के निर्देश दिए।

कार्य की गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश—

जोगाराम पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्रेनेज एवं सड़क संबंधी कार्यों में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जेडीए सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाएं। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर प्रोजेक्ट्स बनाए, जिससे आपस में कम्युनिकेशन गैप नहीं रहे। पटेल ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सभी साझा प्रयास करें।

आरटीओ नाला एवं भैरव नाला के कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा—

संसदीय कार्य मंत्री ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को आरटीओ नाले का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने एवं भैरव नाला के निर्माणाधीन कार्य के अंतर्गत आरओबी निर्माण स्थल पर आवश्यक निर्माण कार्य को 2 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही भैरव नाला के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

सड़क निर्माण कार्यों में ओवरलेपिंग पर लगे रोक—

पटेल ने सभी निकायों को सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में ओवरलेपिंग नहीं हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की डिफेक्ट लायबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण के निर्देश दिए।

सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने कहा कि नगर निगम गेन्वा,खरबूजा बावड़ी,डर्बी कॉलोनी एवं शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जल भराव की स्थिति में निकास के आवश्यक संसाधन नियोजित करें।उन्होंने कहा कि निगम को मार्च अप्रैल माह में सघन सफाई अभियान चलाना चाहिए जिससे मानसून के समय शहर की ड्रेनेज व्यवस्था सुचारू रहे।

जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि निगम यूनिवर्सिटी नाला, रेलवे स्टेशन,रानीसर पद्मसर के ओवरफ्लो एवं एमडीएम अस्पताल में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन एवं मड पंप तैयार रखें।

बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश, नगर निगम (दक्षिण)आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) विनीत गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (शहर) सुरेश शर्मा जेडीए उपायुक्त जयपाल सिंह, देवेन्द्र सालेचा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Budget announcements should be implemented on the ground in a timely manner - Parliamentary Affairs, Law and Justice Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget announcements, should be implemented, on the ground, a timely manner, parliamentary affairs, law and justice minister, jaipur, jodhpur development authority commissioner utsah chaudhary, municipal corporation north commissioner atul prakash, municipal corporation south commissioner dr t shubhamangala, public works department superintending engineer rural vineet gupta, superintending engineer city suresh sharma, jda deputy commissioner jaipal singh, devendra salecha, jodhpur city mla atul bhansali, mdm hospital, jodhpur development authority, municipal corporation jodhpur north and south, ruidp and public works department, law and justice minister jogaram patel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved