जयपुर । राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप श्रीगंगानगर सेक्टर में रविवार की सुबह बीएसएफ के एक हवलदार ने ड्यूटी को लेकर कहासुनी के बाद सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिव चंद्र ने सीमा सुरक्षा बल के अपने वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र पाल सिंह को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
जोधपुर में तैनात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि शिव चंद्र झारखंड का रहने वाला था। उसकी तैनाती श्रीगंगानगर की रेणुका चौकी पर थी। लॉकडाउन से कुछ ही दिनों पहले वह छुट्टी से लौटा था।
अधिकारियों ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर आर.पी. सिंह ने रविवार सुबह ड्यूटी पर देर से आने को लेकर शिव चंद्र को डांटा, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान शिव चंद्र ने अपने सीनियर को गोली मार कर खुद को भी गोली से खत्म कर लिया।
इस घटना के सिलसिले में श्रीगंगानगर के हिंदूमाल कोट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम चल रहा था।
--आईएएनएस
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope