जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक रात की दुल्हन का वाकया सामने आया है। मामले के अनुसार दुल्हन शादी के तीसरे ही दिन के जेवर लेकर चंपत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में पीड़ित साकेत कॉलोनी निवासी आलोक ने थाने में इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने कुछ लोगों के जरिए यूपी के बनारस में 10 मार्च को जाह्नवी नाम की एक लड़की से शादी रचाई थी। जाह्नवी ने अपने आप को यूपी के गाजियाबाद का निवासी बताया था। 11 मार्च को आलोक शादी कर उसे जयपुर लाया और 12 मार्च को रस्में पूरी कीं।
आरोप है कि 12 मार्च की रात ही दुल्हन जेवर लेकर फरार हा़े गई। 13 मार्च को पीड़ित परिवार सुबह उठा तो दुल्हन नहीं मिली। उसकी यहां-वहां तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। थकहार कर परिवार ने इस्तगासे से आदर्श नगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope