• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा ब्राइडल और ज्वेलरी शो ‘शादियां’

Bridal and Jewelry Show Shaadiyan to be Held at Clarks Amer on October 1st - Jaipur News in Hindi

-आठ टाइटल्स के अंतर्गत ज्वेलरी डिज़ाइनर्स को किया जाएगा सम्मानित -2026 के नए ट्रेंड्ज़ और लाइट वेट ब्राइडल कलेक्शन रहेगा ख़ास आकर्षण जयपुर। राजस्थान की विलासता, भव्यता और राजसी अंदाज़ को रैंप पर शोकेस करने के लिए ब्राइडल और ज्वेलरी शो ‘शादियां' अपने छठे अध्याय के साथ लौट आया है। 11 अक्टूबर को क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस फैशन उत्सव में इस साल 2026 में छाए रहने वाले ट्रेंड्स की एक झलक दिखाई जाएगी। साथ ही नई ब्राइड्स और ग्रूम्स को ज्वेलरी और ब्राइडल वियर के विभिन्न स्टाइल्स भी रैंप पर प्रस्तुत होंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौम्या गुर्जर कार्यक्रम में शिकरत करेंगी जहां वे स्वदेशी की मुहीम को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी।
इस एडिशन में गुजरात, राजकोट के निखार से डिज़ाइनर्स लक्ष्मीबा और नीलमबा अपने रॉयल ट्रेडिशनल राजपूती पोशाकों के साथ ही प्राचीन राजस्थान के हेवी वर्क को शोकेस करेंगी।इन्हीं के साथ श्रीहरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स अपने कुंदन, मीना, गोल्ड और पोल्की की ट्रेडिशनल ब्राइडल ज्वेलरी को मॉडल्स के माध्यम से रैंप पर प्रस्तुत करेंगे। अगले राउंड में डिज़ाइनर गजेंद्र पाल भाटी अपने लेबल दिवा के साथ लाइट वियर ब्राइडल, वेडिंग पार्टी और हैंड प्रिंटेड शिफ़ोन साड़ियों की खूबसूरत श्रृंखला को शोकेस करेंगे। जिसके साथ मालाबार गोल्ड अपना एक्सपेरिमेंटल लाइट वेट गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी को प्रस्तुत करेगा। वहीं लेबल सरपेच फैशनेबल ग्रूम वियर के साथ सभी दूल्हों और दिवाली के पर्व पर पार्टीवियर रेंज शोकेस करेगा। ज्वेलरी डिज़ाइनर आयुष सोनी कॉकटेल और लाइट वेट ज्वेलरी को यंग और जेन-जी ब्राइड्स के लिए प्रस्तुत करेंगे, जहां वे एक्सपेरिमेंटल और मल्टीवे यूज़ ज्वेलरी को स्टाइलिश तौर पर रैंप पर शोकेस करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में 8 जाने-माने ज्वेलर्स को विभिन्न टाइटल्स के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। इस एडिशन के बारे में आयोजक संचित माथुर ने बताया कि हर अध्याय के साथ हम ‘शादियां’ शो को बड़े स्तर पर ले जाने की कोशिश करते रहे है जिसमें इस साल हमने यंग ब्राइड्स को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट ब्राइडल वियर और ज्वेलरी को ख़ास ध्यान में रखा है इसी के साथ स्टाइलिश फ़ेस्टिव वियर भी फ़ैशन लवर्स का ख़ास आकर्षण बनेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bridal and Jewelry Show Shaadiyan to be Held at Clarks Amer on October 1st
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, clarks amer, fashion utsav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved