जयपुर। जोधपुर और बीकानेर में दीपावली की रात हवा का स्तर अत्यंत खराब रहा, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के स्तर को पार कर गया। इस साल भी दीपावली पर वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रहा, लेकिन मौसम ने राहत भी प्रदान की। रात में सबसे बुरे हालात इन दोनों शहरों में देखे गए, जबकि सुबह की धूप से स्थिति में कुछ सुधार हुआ।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, देर रात तक कई शहरों में AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया, जिसमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर शामिल थे। सुबह की साफ हवा और तेज धूप ने प्रदूषण के स्तर को कम किया। सुबह तक, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा से सटे शहरों जैसे सीकर, भरतपुर, भिवाड़ी, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर, और जयपुर में AQI 200 से 350 के बीच रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर में रात 12 बजे AQI 376 था, जो सुबह 9 बजे घटकर 244 हो गया। यदि एरिया वाइज देखा जाए तो आदर्श नगर, राजापार्क, और ट्रांसपोर्ट नगर में AQI 181, मानसरोवर, अजमेर रोड, गोपालपुरा में 270, और सीतपुरा, वाटिका में 323 तक पहुंच गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण का यह स्तर खासकर सांस और दिल की बीमारियों से ग्रसित मरीजों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में सभी नागरिकों को इस समस्या के प्रति जागरूक रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope