जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे मरीज का चिरंजीवी योजना में निशुल्क बोनमेरो ट्रांसप्लांट कर उसे नया जीवन देने मे सफलता प्राप्त की है। सीनियर हेमेटो ऑनकोलॉजिस्ट डा. आशीष वर्मा के निर्देशन मे हुए इस सफल ट्रांसप्लांट मे स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे मरीज का लिंफोमा एवम मल्टीपल माइनोमा समेत दो ट्रांसप्लांट किए गए। लिंफोमा में मरीज की हाईडोज कीमो थेरेपी के बाद ऋणात्मक 196 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्टैंप सेल्स लगाए गए। करीब 20 दिन के बाद मरीज को ओपीडी में शिफ्ट किया गया एवम इसके बाद डिस्चार्ज किया गया। चिकित्सको की टीम मे डा आशीष वर्मा के साथ ऑनकोलॉजिस्ट डा अदिति मित्तल समेत अन्य चिकित्सको की टीम ने सहयोग किया। वर्मा ने बताया कि अमूमन इस इलाज में दस लाख तक का खर्च आता है लेकिन चिरंजीवी योजना में इसे पूर्णतया निशुल्क किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope