जयपुर । नाहरगढ थाना इलाके में अभद्र मैसेज भेजकर एक छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि जाट के कुएं का रास्ता निवासी छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 12 वीं कक्षा में अध्यनरत है। आरोप है कि बैनाड निवासी विशाल चौधरी पिछले एक वर्ष से मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने की धमकी देता है। पूर्व में मुरलीपुरा थाने में शिकायत करने पर घरवालों के सामने बुलाकर समझौता करवा दिया था।
पिछले दो-तीन माह बाद फिर से आरोपी ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। हरकतों से परेशान होकर छात्रा के परिजन मुरलीपुरा से मकान छोडक़र चांदपोल में किराए से रहने लगे। गत अप्रैल माह में आरोपी के परिजनों ने दोबारा मांफी मांगते हुए परेशान नहीं करने का वादा किया।
जिसके कुछ दिन बीतने के बाद दोबारा मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया। इधर, सांगानेर सदर थाने में इंद्रपुरी निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 मई को घर से किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल में उसकी फोटो थी। चोर ने पीडि़ता की फोटो को अन्य व्यक्ति के साथ जोडक़र अश्लील फोटो परिजनों को वायरल कर दी। इस बारे में पता चलने पर पीडि़ता ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope