जयपुर । अलवर जिले के थानागाजी इलाके में एक विवाहिता के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म कांड को राजनीतिक षडयंत्र बताया और आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने जानबूझकर चुनाव के चलते यह मामला दबाकर रखा। सैनी ने कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और मुख्यमंत्री तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण इस घटना को लेकर जारी नहीं हुआ है । इसके चलते मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने इस घटना की जांच के लिए पार्टी स्तर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुमन शर्मा और वित्त आयोग की पूर्व अध्यक्ष ज्योतिकरण और सांसद रामकुमार वर्मा की कमेटी गठित की है। सैनी ने कहा कि यह दिल्ली के निर्भयाकांड जैसा विभत्स कांड है कि पति के सामने ही विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जाए।
इस वारदात से यह भी साफ हो गया है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का खुफिया तंत्र भी फेल है, जो अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके है।
शिंदे कैबिनेट विस्तार में 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, देखें तस्वीरें
बिहार में सियासी हलचल तेज,जद(यू) ने राज्यपाल से समय मांगा
यूपी में दुष्कर्म करने में रहा असफल तो आरोपी ने लड़के की कर दी हत्या
Daily Horoscope