सीपी जोशी ने नव मतदाताओं से मिलकर पहला वोट राष्ट्र, भाजपा और मोदी जी के नाम पर करने का किया आग्रह ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नव मतदाताओं से जुडेंगे, करेंगे संवाद - सीपी जोशी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ी भारत की ताकत, दुनिया के देश करते है भारत का अनुसरण - सीपी जोशी
जयपुर, । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज भाजयुमो के ’’नमो नव मतदाता’’ कार्यक्रम के तहत गुर्जर की थड़ी स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान पहुंचे और नव मतदाताओ से संवाद किया। इससे पहले सोड़ाला क्षेत्र स्थित नंदपुरी कॉलोनी में घर घर जाकर भी उन्होंने नव मतदाताओं को पहला वोट राष्ट्र के नाम, भाजपा के नाम और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर करने के लिए प्रेरित किया।
कोचिंग संस्थान में नव मतदाताओं से संवाद करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नव मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। जो युवा आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे वे 7820078200 नंबर पर मिस कॉल देकर रजिस्ट्रेशन करें और ’’नमो नव मतदाता’’ बने।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और युवा ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। युवा अपने माता-पिता की आशाओं और विश्वास पर खरा उतरे। युवा अपने वोट की ताकत को समझे और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, राष्ट्रहित में पडे एक-एक वोट से ही देश को मजबूती मिलती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हो रहा है। पहले हम दुनिया की तरफ देखते थे और उनका अनुसरण करते थे, लेकिन आज दुनिया भारत की तरफ देखती है और हमारा अनुसरण करती है। रूस और यूक्रेन युद्व के समय दुनिया ने देखा किस प्रकार भारत युद्ध रूकवाकर अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित वापस अपने देश लाया। जिस देश ने वर्षों तक हमें गुलाम बनाकर रखा, अर्थव्यवस्था में उसे पछाडकर आज भारत शीर्ष के पांच देशों में आ चुका है, जल्दी ही हम टॉप तीन देशों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope