• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की, बजट में दी गई सौगातों के लिए दिया धन्यवाद

BJP state president CP Joshi met CM Bhajanlal Sharma, thanked him for the gifts given in the budget - Jaipur News in Hindi

जयपुर,। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और बजट में प्रदेश और चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए आभार जताया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है।

चित्तौडगढ़ के परिवर्तित बजट में राजस्थान सरकार द्वारा भदेसर व चित्तौड़गढ़ बाईपास निर्माण के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपये, नारेला से भोपालसागर वाया भीमगढ़-राशमी -हरनाथपुरा सड़क के शेष कार्य भीमगढ़ बाईपास व हरनाथपुरा बाईपास (कपासन) -चित्तौड़गढ़ के लिए 22 करोड़ 40 लाख रुपये, कपासन से दरिबा माईन्स वाया मालीखेड़ा- कानाखेड़ा -उसरोल-लुणेरा-कोटड़ी सड़क (30 किमी.) -चित्तौड़गढ़ के लिए 50 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 मुख्य सड़क से गांव महुड़िया-बागदरी तक सड़क निर्माण (5.20 किमी.) (निम्बाहेड़ा)-चित्तौड़गढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये, निम्बाहेड़ा से मंगलवाड फोर लेन सड़क निर्माण कार्य (41किमी.) (निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़) के लिए 325 करोड़ रुपये, अमरपुरा चौराहे से बांसी होते हुए जिला सीमा तक (12 किमी.) -चित्तौड़गढ़ के लिए 10 करोड़ रुपये, 132 केवी जीएसएस- भादसोडा (कपासन)-चित्तौड़गढ, ब्राह्मणी नदी (बेगूं)-चित्तौड़गढ़ के रिवर फ्रन्ट एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, नवीन महाविद्यालय-भदेसर-चित्तौड़गढ, कपासन-चित्तौड़गढ़ में इंडौर स्टेडियम निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- छोटी सादड़ी-प्रतापगढ, उप स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन-भीमगढ़ (राशमी), आक्या-चित्तौड़गढ़, नकोंर (धमोतर)-प्रतापगढ़, ट्रोमा सेंटर-फतहनगर व मावली- चित्तौड़गढ़ के मध्य, बागोलिया बांध फीडर निर्माण कार्य (मावली)-चित्तौड़गढ़ 190 करोड़ रुपये, निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ में निम्बोदा लघु सिंचाई परियोजना का कार्य 20 करोड़ रुपये, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- बड़ी सादड़ी-चित्तौड़गढ़, पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- चिकारडा (बड़ी सादड़ी)- चित्तौड़गढ़ एवं अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय-छोटी सादड़ी-प्रतापगढ सहित अनेक कार्य स्वीकृत हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP state president CP Joshi met CM Bhajanlal Sharma, thanked him for the gifts given in the budget
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp state president cp joshi, cm bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved