जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह 11.00 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा।
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रातः 11.15 बजे जयपुर के आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान पहुँचेंगे, जहाँ पर कार्यालय भूमि की शिलापट्टीकाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शक्ति केन्द्र सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, जिसमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केन्द्र से ऊपर के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे।
‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’’ के मूल मंत्र के साथ आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर दो बजे बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी व संयोजक, भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी भाग लेंगे। उसके बाद सायं चार बजे प्रदेश कौर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करेंगे।
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
नायडू से बोले पीएम मोदी : आपका अनुभव राष्ट्र का मार्गदर्शन करता रहेगा
भारत के दबाव के बीच श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन के जासूसी जहाज को स्थायी रूप से रोक दिया
Daily Horoscope