• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकतंत्र पर भीड़ तंत्र को हावी किया भाजपा सरकार ने - पायलट

BJP government has overruled a crowded mechanism on democracy - pilot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में बढ़ रही मॉबलिन्चिंग की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन घटनाओं के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को जिम्मेदार बताया है।
पायलट ने कहा कि बीते समय में पूरे देश में मॉबलिन्चिंग के प्रकरण बार-बार सामने आ रहे हैं जिसमें भीड़ तंत्र द्वारा निर्दोष लोगों को शंका, अफवाह व गलतफहमी के आधार पर लक्ष्य बनाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनायें मानवता की हत्या है और इन्हें नहीं रोक पाना देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं का बार-बार होना इस बात का गवाह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार व उसके अधीन काम करने वाला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चत्तम न्यायालय ने सरकार को निर्देशित किया है कि मॉबलिन्चिंग पर नियंत्रण लगाने के लिए कठोर कानून बनाए ताकि सरेआम कानून-व्यवस्था की उड़ रही धज्जियों पर लगाम लगाई जा सके।

उन्होंने कहा कि कल संसद में भी सभी पार्टियों के माननीय सदस्यों ने लोकतंत्र पर भीड़ तंत्र के हावी होने को चिंताजनक बताते हुए एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया था, परन्तु दुर्भाग्य यह है कि देश के गृहमंत्री ने अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी। उन्होंने भीड़ के द्वारा बरबरता के साथ निर्दोष लोगों को मारे जाने की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को ठेस पहुॅंच रही है और यही कारण है कि विश्व पटल पर हमारे देश को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से असुरक्षित बताया जा रहा है।

पायलट ने कहा कि ऐसे कृत्यों को लेकर सरकार का मौन रहना मानवता के खिलाफ है और भीड़ तंत्र को शह देने वालों के हौसले बुलंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए आक्रमण और अब अलवर के रामगढ़ में हुई बरबर हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था को कायम रखने में कोई रूचि नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP government has overruled a crowded mechanism on democracy - pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, sachin pilot, rajasthan congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved