जयपुर । झोटवाड़ा
विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन
राठौड़ ने आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन भरा। इससे पूर्व एक
विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया जिसे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मोर्य एवं केन्द्र सरकार में विज्ञान और प्रोद्योगिकी
राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान बडी संख्या में
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नमांकन सभा को संबोधित
करते हुए केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि देश में जहां भी भ्रष्टाचार,
तुष्टिकरण, अपराधियों को संक्षण है वहां कांग्रेस है, 2014 तक जब ये सरकार
में थे तो 12 करोड़ के घोटाले किए थे। मोदी जी के आने के बाद देश को
भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा पहले जिस राजस्थान का
उदाहरण पूरे देश में दिया जाता था वहां पर कानून व्यवस्था ध्वस्त और
भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट चुके है, आमजन और महिलाएं असुरक्षित है,
अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, गरीबों का शोषण हो रहा है और युवाओं के
भविष्य को अंधकार में झोंका जा रहा है। राजस्थान के सम्मान के लिए उन्होंने
सब कुछ भूल कर मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का संकल्प लेने और प्रदेश में कमल
का फूल खिलाने की बात कही।
जितेन्द्र सिंह ने नामांकन सभा को
सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपके बीच थ्री इन वन
केंडिडेट चुनकार भेजा है जो भारत माता, भारतीय सेना और भारतीय जनता पार्टी
को भी समर्पित है। कर्नल राज्यवर्धन को बहुमुखी अनुभव है। जितेन्द्र सिंह
ने राजस्थान के विकास महिला, किसान, युवा सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के
सम्मान के लिए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का अहवान किया।
कर्नल
राज्यवर्धन ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद
से पिछले 10 सालों में सांसद रहते हुए जयपुर ग्रामीण के हर क्षेत्र में
भरपूर विकास करवाया है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ
झोटवाड़ा को सबसे शानदार विधानसभा बनाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने
कहा लोकतंत्र में जब दोनो पहिए बराबर काम करते है तब ही पूरी तरह विकास हो
पाता है। प्रदेश की जनता ने 25 के 25 सांसद लोकसभा में भेजकर मोदी जी को
मजबूती दी तो मोदी सरकार ने जो कहा वो किया लेकिन पिछले पांच सालों से
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार खिलाफत की वह सभी जानते है। पांच
साल कांग्रेस ने जनता की नहीं सिर्फ कुर्सी की चिंता की। पिछले पांच सालों
में राजस्थान में 35 हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ, 7 हजार 700 महिलाओं
की हत्या हुई, कन्हैयालाल की गर्दन काटकर वीडियो बनाया गया, सरकारी
कार्यालयों में सोना और पैसा मिला, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चलते
जनता को पीने का पानी नहीं मिला, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसानों का
ऋण माफ नही हुआ, प्रदेश की जनता ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया। प्रदेश
की जनता ने 25 नवंबर को वोट की चोट से प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फैकने
का मन बना लिया है।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope