जयपुर। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-पिलानी (बिट्स-पिलानी) की एलुमनी मीट बीजीएम 2023 का आयोजन जयपुर में 6 से 8 जनवरी, 2023 को होने जा रहा है। बीजीएम 2023 के चेयरमैन, कैलाश गुप्ता ने बताया कि, यह मीट अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक बिट्सियन के लिए कुछ न कुछ खास है। बीजीएम के 5वें संस्करण का आयोजन बिटसा इंटरनेशनल और बिटसा जयपुर चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में किया जा रहा है। दुनिया भर में बिट्स-पिलानी के 1,65,000 एलुमनी विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपनी कार्य कुशलता व क्षमता का उत्कृष्ट परिचय दे रहे हैं। मीट में 1500 से अधिक एलुमनी अपने अनुभव साझा करने और पुरानी यादें ताजा करने के लिए एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्याक्रम के दौरान, एलुमनी अपने अनुभवों से देश व प्रदेश के विकास और रोजगार को कैसे बढ़ाया जाये जैसे टॉपिक्स पर अपने विचार साझा करेंगे व साथ ही वर्तमान छात्रों को उनके बेहतर करियर के लिए गुरुमंत्र भी देंगे। मीट में नई जनरेशन छात्रों और बिट्स एलुमनी को लेकर गाइडेंस के साथ साथ मेंबर्स द्वारा इंस्टेंट फंडिंग पाने का भी मौका मिलेगा। मीट में कर्रेंट स्टूडेंट्स को पढाई पूरी होने तक बाजार के अनुभव और भविष्य में एक सफल उद्योगपति बनकर खुद को साबित करने और उद्यमों में निवेश करने का अनुभव प्राप्त का सुनहरा अवसर होगा।
इसके अलावा सिग्नेचर पोलो मैच, प्रतिभाशाली बिट्सियंस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टार्टअप्स की प्रर्दशनी, बिट्सियन महिलाओं के सशक्तिकरण का जश्न, गैर-पारंपरिक क्षेत्रों जैसे कॉमेडी, डांस, म्यूजिक, थिएटर, वेलनेस में बिट्सियन हस्तियों का परिचय और सम्मान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि पहला बीजीएम 2011 में गुरुग्राम में आयोजित हुआ था तथा उसके बाद हैदराबाद, दुबई और गोवा में।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope