जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि देश और समाज के हित की सोच के साथ कार्य करते हुए अपना योगदान देने वाले लोगों को पीढ़िया याद करती हैं। उन्होंने कहा कि जो ‘मैं और मेरा राष्ट्र‘ तथा ‘मैं और मेरा प्रदेश‘ की सोच के साथ कार्य करते हैं, वे काल के कपाल पर विकास की रेखाएं खींच जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ बुधवार को जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेवटा में स्थित बिरला रूरल डवलपमेंट एसोसिएशन की बिल्डिंग्स को पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिरला ग्रुप की पीढ़ियों ने देश और प्रदेश की उन्नति की ऎसी ही दूरगामी सोच के साथ वर्षों से विकास एवं जनहित के कामों में अपना योगदान किया है।
समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा एवं संसदीय सचिव कैलाश वर्मा की उपस्थिति में बिरला ग्रुप के डॉ. पुरेन्दु घोष ने नेवटा में स्थित बिरला ग्रुप की परिसम्पतियों को पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित करने के लिए दान पत्र पर हस्ताक्षर किए और भवनों की चाबियां जयपुर जिला परिषद के सीईओ आलोक रंजन को सुपर्द की। अतिथियों ने नेवटा में जनोपयोगी भवन का लोकोर्पण भी किया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिरला समूह की परम्परा दान देने की रहीं है। समूह द्वारा जिस उद्देश्य से नेवटा में इन परिसम्पतियों का निर्माण कराया गया था, उसी के लिए इन्हें राज्य सरकार को सुपर्द किया गया है। उन्होंने इसके लिए बिरला ग्रुप का आभार जताते हुए कहा कि पंचायतीराज विभाग को सुपर्दगी के बाद इनका उपयोग युवाओं में कौशल विकास सहित जनहित एवं लोक कल्याण के कार्यों में होगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश की बेटियों को सलाम
लालू प्रसाद जल्द स्वस्थ हों, मेरी शुभकामना है : नीतीश
BJP ने बंगाल में जय श्रीराम नारे के चक्रव्यूह में ममता को फिर उलझाया?
Daily Horoscope