जयपुर। बीकानेर जमीन घोटाला मामलें में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से मंगलवार को जयपुर में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। वहीं ईडी ने वाड्रा की मां मौरीन से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की थीं। बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर (बुधवार) पूछताछ हो सकती है। मंगलवार सुबह रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन के साथ सुबह साढे दस बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, वाड्रा को दोपहर डेढ बजे भोजनावकाश दिया गया था। उसके बाद ईडी ने वापस पूछताछ के लिए बुलाया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने पहली बार हाजिर हुए हैं। इससे पहले एजेंसी दिल्ली में उनसे लगातार तीन दिन 7 से 9 फरवरी तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने वाड्रा से सात फरवरी को जहां साढ़े पांच घंटे पूछताछ की वहीं शुक्रवार को उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई थी। जबकि नौ फरवरी को एजेंसी ने वाड्रा से करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। उधर आज सुबह कांग्रेस महासचिव और वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय तक उन्हें छोडऩे आई थीं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाड्रा, प्रियंका व मौरीन एक ही वाहन से शहर के अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे। ईडी ने जमीन सौदे के सिलसिले में 2015 में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकी और दायर किए गए आरोप-पत्रों का संज्ञान लेने के बाद यह केस किया गया।
दरअसल बीकानेर के तहसीलदार ने भारत-पाक सीमा होने के कारण संवेदनशील माने जाने वाले इलाके में जमीन आवंटन में कथित फर्जीवाड़े की शिकायत की। जिसके बाद एजेंसी वाड्रा के खिलाफ कथित धन शोधन और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है।
राजौरी में पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब
पीएम मोदी के बयान से खुश हुए उमर अब्दुल्ला, कह दी ये दिल की बात
PM मोदी ने PAK पर बोला हमला, कहा-ये नया हिन्दुस्तान, हिसाब पूरा होगा
Daily Horoscope