जयपुर। राजधानी के हवामहल जोन पूर्व क्षेत्र में मंगलवार को आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक प्रयोग करने पर लगभग 50 दुकानों (संपूर्ण भवन) को 180 दिवस के लिए सीज किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हवामहल जोन पूर्व उपायुक्त हर्षित वर्मा ने बताया कि हरि अग्रवाल मकान नंबर 458 आबू जी की हवेली, मनीराम जी की कोठी का रास्ता, रामगंज बाजार, जयपुर को आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग करने पर नियम अनुसार नोटिस जारी किए गए थे। नोटिसों की पालना नहीं करने पर लगभग 50 दुकानों(सम्पूर्ण भवन) को 180 दिवस के लिए सीज किया गया है।
इसी प्रकार अशोक हरजानी मकान नंबर 42 55 पुरानी कोतवाली का रास्ता में बिना इजाजत जी प्लस 3 का निर्माण किया गया जिसको पूर्व में भी सीज किया गया था। शपथ पत्र की पालना नहीं करने पर नोटिस भी जारी किए गए। नोटिसों की पालना नहीं करने पर उक्त परिसर को 180 दिवस के लिए सीज किया गया।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में इंडिया गेट, संसद भवन समेत अन्य स्थानों पर जगमग सजावट, देखें तस्वीरें
नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी भाजपा, बन गई रणनीति, यहां पढ़ें
ईडी ने बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope