जयपुर। राजस्थान में चलाए जा रहे अभियान "शुद्ध आहार, मिलावट पर वार" के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने मोती सिंह भोमियो के रास्ते, जौहरी बाजार स्थित एक नमकीन भंडार पर कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने किया।
पंकज ओझा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान भंडार में बेहद खराब और जहरीले तेल में नमकीन तैयार किया जा रहा था, जिसमें कढ़ाई और तेल के बर्तन भयंकर रूप से गंदगी से भरे हुए थे। इसके अलावा, खाद्य सामग्री जैसे नमक आदि खुले में रखी हुई पाई गईं और नमकीन के पैकेटों पर निर्माण और एक्सपायरी की तिथियां नहीं थीं, जो एक गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि भंडार के पास फूड लाइसेंस की बजाय केवल फूड रजिस्ट्रेशन था, जबकि उनके पास जीएसटी सर्टिफिकेट भी था, जिससे जीएसटी चोरी की आशंका है। इस भंडार द्वारा अन्य राज्यों में भी नमकीन का एक्सपोर्ट किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा, और पवन गुप्ता की टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope