भरतपुर। विद्युत, पेयजल, मौसमी बीमारियों एवं जनसमस्याओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अटल सेवा केन्द्रों पर 16 एवं 17 सितम्बर को दीनदयाल उपाध्याय पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ समस्त विद्यालयों में नामांकित विकलांगों का पंजीयन शिविर होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग के पंजीयन के लिये आधार, भामाशाह कार्ड एवं राशनकार्ड या मतदाता फोटो परिचय पत्र का होना आवश्यक है इसके साथ ही स्वप्रमाणित आय घोषणा पत्र लगाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिये दिव्यांगों को भी आने की जरूरत नहीं है तथा यह पंजीयन कार्य पूर्णतया निशुल्क रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा एवं बजट घोषणा तथा स्वराज संकल्प यात्रा के दौरान की गई घोषणा की समीक्षा करते हुये आईटीआई में एम्बीशन सेंटर , बाल सम्प्रेक्षण गृह , संभाग स्तरीय मोटर ड्राईविंग स्कूल एवं महिला सुधार गृह की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी जैन ने कहा कि ’’एक दिन में स्वच्छ भरतपुर अभियान’’ से आमजन स्वप्रेरणा से जुडकर सफाई अभियान अपनी महति भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कि इस अभियान सफलता से स्वच्छता के साथ साथ भरतपुर को बीमारियों से मुक्ति भी मिलेगी। उन्होंने अभियान के प्रति शहर में जनचेतना लाने के लिये 15 सितम्बर को प्रातः मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. से प्रभात फेरी रवाना की जायेगी तथा यह प्रभात फेरी कन्नी गुर्जर, सूरजपोल , किला , चैबुर्जा, मथुरागेट , बिजलीघर चैराहा , कलेक्ट्रेट होते हुये मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. में सम्पन्न होगी इस दौरान प्रतिभागियों के हाथों में स्वच्छता से संबंधित नारों लिखी तख्तियां होंगी इसके अतिरिक्त सांय 6 से 7.30 बजे तक गुरू हरिकिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय से मशाल रैली रवाना होगी जो बीनारायण गेट , लक्ष्मण मंदिर , कुम्हेर गेट, अनाह गेट , अटलबंद होते हुये गुरू हरिकिशन विद्यालय में सम्पन्न होगी। बैठक में यूआईटी के सचिव ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जेवीवीएनएल, पीएचईडी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope