|
जयपुर। राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार ने बुधवार को पहली राजनीतिक नियुक्ति की है। कला एवं संस्कृति विभाग ने एक आदेश जारी कर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोरहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है।
उल्लेखनीय है कि लखावत इससे पहले भी राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के चेयरमैन रह चुके हैं। लखावत राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहने के साथ ही वे 1997 से 2000 के बीच राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नागौर के टेहला गांव में 1 अप्रैल, 1949 को जन्मे लखावत एडवोकेट, लेखक और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ भी है। वर्ष 1994 से 1997 के बीच अजमेर यूआईटी के अध्यक्ष पद पर रहने के साथ ही राजस्थान भाजपा की अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope